Wednesday, 8 May 2013

Me & Cinema 09/05/2013

~  सिनेमा से मेरी पहली मुलाकात  09/05/2013 ~

वक़्त था शाम के शो का तब मै बहुत छोटा था पूरी फिल्म तो याद नहीं हाँ २-४ seen और एक गाना याद  है,  उस समय कुछ नहीं मालूम था बालकनी क्या है ? first n Family क्या है, और तो मुझे ये भी नहीं पता था कहाँ था मै ? सिनेमा हाल जैसी भी चीज़ होती है और जिसे मै देख रहा उसे फिल्म कहते है। शो कब शुरू हुआ कब ख़त्म पता न चल सका। हाँ ये जरूर पता है मैंने सिर्फ आधा पौन घंटा ही फिल्म देखि होगी बाकी Time जम्हाई ले लेकर नींदे मारता रहा। कानपुर के किसी सिनेमा हाल की बात है ये। जहाँ पहली बार मैंने एक फिल्म देखि।
माँ , पिताजी छोटे भाई के साथ। संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दिक्षित  जैसे सितारों से सजी ये फिल्म थी "साजन" इस फिल्म के सारे गाने एवर ग्रीन हैं। लेकिन इसका एक गाना उस दिन पहली बार मैंने सुना। बचपन का वो एहसास आज भी ज़िंदा है। उस दिन की हल्की सी झलक जो छाप सिनेमा की मेरे दिल में बस गयी ये गाना उसी का एक अंश है "तू शायर है मै तेरी शायरी"
ये फिल्म मुझे पसंद है पहले जैसी तब से इसे न जाने कितनी बार देख चुका हूँ मगर उस दिन सिनेमा से मेरी पहली मुलाकात की बात ही कुछ और थी। Dedicate करता हूँ इस फिल्म का एक गाना आप सबको जो मेरे दिल  के बहुत करीब है अनुराधा पौडवाल की मीठी सी आवाज़ में "बहुत प्यार करते है तुमको सनम" ।  I  Always Miss My 90's । सिनेमा के साथ जुड़े मेरे अपने किस्से आगे भी शुरू रहेंगे। सिनेमा के १०० वर्षों के जश्न में इतना तो बनता ही है :)

TO BE CONTINUED....

http://www.youtube.com/watch?v=KdtlfPMbKGs&feature=player_detailpage


~ 11/05/2013 ~

बात ८० के दशक की हो और ये गाना जुबान पर ना आये ऐसा कैसे हो सकता है। बिग बी और ऋषी कपूर पर फिल्माया गया ये गाना ८० के दशक के गीत संगीत फ़िल्मी विधा और उस वक़्त के सिनेमाई मिर्च मशाले का एक बेजोड़ नमूना है। उस पर बिग बी और ऋषी कपूर की अदाकारी के कहने ही क्या जो इस गाने पर चार चाँद लगा गए। ८० के दशक के शुरुआत में Year १९८१ फिल्म "नसीब" का यह गाना जितना सुनने में अच्छा लगता है उससे कहीं ज्यादा देखने में भी। इस गाने को देखकर मुझे अपने Friend Ritu Raj की याद ज़रूर आती है, सोचता हूँ नसीब २ बनाऊं और यह गाना फिर से नए तरीके से फिल्माऊ। और उस गाने में Ritu Raj को ज़रूर शामिल करूँ। आइये लौट कर चलते है फ़्लैश बैक में जब यह फिल्म बनायी गयी। इस गाने को सुनकर उस वक़्त को महसूस करते है। उस वक़्त को जीते है। थोड़ा सा झूमते है। मै तो चला Ritu Raj को मनाने आप एंजॉय करिए रफ़ी साहब, बिग बी की और ऋषी कपूर के इस Combination को ....

From Movie - Naseeb (1981 )

SonG - "ChaL Mere Bhai" ( Its An Ideal Song for Sibling Affection And Care )

Playback -Amitabh Bachchan, Moh. Rafi

Music -Laxmikant Pyarelal

http://www.youtube.com/watch?v=GWcFRGSXcZA&feature=player_detailpage








No comments:

Post a Comment