आज जहाँ को रोशन कर दो ,
और प्यार में नहला दो ,
छू छू कर आकाश के तारे सारे ,
उन्हें जमी पर बिखरा दो ,
इस दीवानी आज सुबह को ,
इस दीवानी आज शाम को ,
रात को ....,
और दीवाना सा कर दो ,
दो जहाँ को मिलने दो ,
बंद कलि होठों की आज जरा
खिलने दो ,
आज जहाँ को प्यारा कर दो ,
खिल खिल कर खूब महकने दो ,
इस दीवानी आज सुबह को ,
इस दीवानी आज शाम को ,
रात को ....,
खूब जरा चहकने दो ,
जवां हो चले प्यार जहाँ
वहां नज़र न लगने दो ,
मत रोको ये सैलाब,
लगती है जो आग लगने दो ,
आज जहाँ को सावन कर दो ,
झूम झूम बरसने दो ,
बदले न आगाज़ कुछ ऐसा हो विश्वास ,
बहा दो प्यार की गंगा ,
आज जहाँ को निर्मल कर दो ,
पावन कर दो ....:))*
~ Happy Valentine Day Forever ~
~ Prasneet Yadav ~

और प्यार में नहला दो ,
छू छू कर आकाश के तारे सारे ,
उन्हें जमी पर बिखरा दो ,
इस दीवानी आज सुबह को ,
इस दीवानी आज शाम को ,
रात को ....,
और दीवाना सा कर दो ,
दो जहाँ को मिलने दो ,
बंद कलि होठों की आज जरा
खिलने दो ,
आज जहाँ को प्यारा कर दो ,
खिल खिल कर खूब महकने दो ,
इस दीवानी आज सुबह को ,
इस दीवानी आज शाम को ,
रात को ....,
खूब जरा चहकने दो ,
जवां हो चले प्यार जहाँ
वहां नज़र न लगने दो ,
मत रोको ये सैलाब,
लगती है जो आग लगने दो ,
आज जहाँ को सावन कर दो ,
झूम झूम बरसने दो ,
बदले न आगाज़ कुछ ऐसा हो विश्वास ,
बहा दो प्यार की गंगा ,
आज जहाँ को निर्मल कर दो ,
पावन कर दो ....:))*
~ Happy Valentine Day Forever ~

No comments:
Post a Comment