किसी ने कभी तो जलाया होता
हंस कर खुद हमें दर्द जताया होगा
हम भी होते लहरों से लड़ने के आदी
जो मेरा ये दिल चोट खाया होता
मुलाकात मुलाकात में किसी ने तो
हमें मिटाया होता
पलकों से गिराया होता
आज हम भी होते इश्क़ के बाज़ीगर
जो किसी ने सताया होता
सही रास्ता दिखाया होता।
~ प्रसनीत ~
०५/२६/१४
बात-बेबात पर अपनी बात कहता हूँ
मैं भी तो किसी के दिल में रहता हूँ
हूँ किसी का अरमान
बस उससे हूँ अनजान
बात-बेबात पर बस ऐसे ही
मुलाक़ात करता हूँ
मैं भी तो किसी का इंतज़ार रहता हूँ
हूँ कोई ख्याल मगर किसका
बस मेरा ये सवाल
बात बेबात पर क्या कुछ कहता हूँ
मैं भी छोटा सा दिल रखता हूँ
हूँ किसी का लम्हा जो हूँ तन्हा
बात-बेबात पर खुद को बेकरार करता हूँ
मैं भी तो किसी से प्यार करता हूँ ।
~ प्रसनीत ~
०५/२६/१४
हंस कर खुद हमें दर्द जताया होगा
हम भी होते लहरों से लड़ने के आदी
जो मेरा ये दिल चोट खाया होता
मुलाकात मुलाकात में किसी ने तो
हमें मिटाया होता
पलकों से गिराया होता
आज हम भी होते इश्क़ के बाज़ीगर
जो किसी ने सताया होता
सही रास्ता दिखाया होता।
~ प्रसनीत ~
०५/२६/१४
बात-बेबात पर अपनी बात कहता हूँ
मैं भी तो किसी के दिल में रहता हूँ
हूँ किसी का अरमान
बस उससे हूँ अनजान
बात-बेबात पर बस ऐसे ही
मुलाक़ात करता हूँ
मैं भी तो किसी का इंतज़ार रहता हूँ
हूँ कोई ख्याल मगर किसका
बस मेरा ये सवाल
बात बेबात पर क्या कुछ कहता हूँ
मैं भी छोटा सा दिल रखता हूँ
हूँ किसी का लम्हा जो हूँ तन्हा
बात-बेबात पर खुद को बेकरार करता हूँ
मैं भी तो किसी से प्यार करता हूँ ।
~ प्रसनीत ~
०५/२६/१४
No comments:
Post a Comment