~ “…♥,,.•*¨*•♫..“~ मेरी दुनिया ~”, मेरे सपनों की, मेरे यादों की, कभी खुद की कहानी, कभी अपनों की और कभी ज़िंदगी की राह मे मिले किसी अजनबी की। किसी के जीवन मे खुद की कहानी या फिर खुद के जीवन मे किसी और की। कुछ कहे अनकहे पल, कुछ दिल-ए-जज़्बात। ये मेरी दुनिया मेरी अपनी जहां पर सब एक कहानी जैसा है मगर सच मे वो एक हक़ीक़त है। जिसे आप जीते है हम जीते है और ये सारी दुनिया” Prasneet..♫•*¨*•.¸¸♥..."
No comments:
Post a Comment